सीजेआई रमण ने अमेरिका में कैलिफोर्निया की कार्यवाहक गवर्नर से मुलाकात की

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 03:46 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) कैलिफोर्निया की कार्यवाहक गवर्नर इलेनी कौनालकिस ने रविवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय महावाणिज्य दूत के आधिकारिक आवास पर भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन वी रमण से मुलाकात की।

एक अधिकारी ने यहां कहा कि सीजेआई अपनी पत्नी शिवमाला के साथ अमेरिका की यात्रा पर हैं और उन्होंने कौनालकिस को महात्मा गांधी की आत्मकथा की एक प्रति दी। अमेरिका से पहले वह जर्मनी गए थे।

कौनालकिस कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में महावाणिज्य दूत के आधिकारिक आवास पर गयी थीं।

इससे एक दिन पहले सीजेआई ने सैन फ्रांसिस्को में ‘एसोसिएशन ऑफ इंडियन अमेरिकंस’ द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में बात की और इस बात पर निराशा जतायी कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी लोगों ने संविधान द्वारा प्रत्येक संस्था को दी भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में नहीं समझा।

उन्होंने कहा था कि भारत में सत्ता में बैठी हर पार्टी को लगता है कि सरकार के हर कदम को न्यायिक समर्थन मिले और विपक्षी दल उम्मीद करते हैं कि न्यायपालिका उनके राजनीतिक रुख और उद्देश्यों को आगे बढ़ाएं, लेकिन ‘‘न्यायपालिका संविधान और केवल संविधान के प्रति जवाबदेह है।’’
इससे पहले सीजेआई ने 27 जून को वाशिंगटन डीसी में भारतीय समुदाय को संबोधित किया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News