जेएनयू शिक्षक मोर्चा ने उदयपुर हत्याकांड की निंदा की

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 10:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक मोर्चा (जेएनयूटीएफ) ने राजस्थान के उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैयालाल की बर्बर हत्या की शनिवार को कड़ी निंदा करते हुए इसे व्यापक सामाजिक समस्या का संकेत करार दिया।

जेएनयूटीएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘कन्हैयालाल की हत्या कोई आम वारदात नहीं है। इस घटना से राष्ट्र की सामूहिक चेतना को चोट पहुंची है। हम सभी को इस मानसिकता का समाधान करने के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा, जिस तरह हम इस्लामी कट्टरता के खतरे से निपटने के लिए प्रयास करते हैं। किसी भी सभ्य समाज में इस तरह के कृत्य के लिए कोई स्थान नहीं है।’’
बयान के मुताबिक, जेएनयूटीएफ एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या जैसी कायराना हरकत की निंदा करता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency