एनटीपीसी की इकाई राजस्थान में 10 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा पार्क विकसित करेगी

Saturday, Jul 02, 2022 - 08:31 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी की शाखा - एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनआरईएल) ने राजस्थान सरकार के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत राज्य में 10 गीगावॉट अल्ट्रा मेगा नवीकरणीय ऊर्जा बिजली पार्क (यूएमआरईपीपी) विकसित किया जाएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एनटीपीसी समूह ने 2032 तक 60 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

बयान में कहा गया, ''''इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक कदम के तहत एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनटीपीसी आरईएल) ने 10 गीगावॉट का अल्ट्रा मेगा नवीकरणीय ऊर्जा बिजली पार्क विकासित करने के लिए राजस्थान सरकार के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।''''
कंपनी ने कहा कि अपनी स्थापना के दो साल से भी कम समय में, एनटीपीसी आरईएल ने विभिन्न निविदाओं में बोली लगाकर चार गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता हासिल की है, जो कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising