राउत के खिलाफ ईडी की कार्रवाई द्वेष की भावना से प्रेरित: प्रियंका गांधी

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 07:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शिवसेना नेता संजय राउत से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ को द्वेष की भावना से प्रेरित कार्रवाई करार देते हुए शनिवार को कहा कि जनतंत्र में झूठ व दमन की लाठी ज्यादा दिन नहीं टिकेगी।

उन्होंने ट्वीट किया, "भाजपा सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद संजय राउत जी के खिलाफ बदले व द्वेष की भावना से प्रेरित कार्रवाई निंदनीय है।" प्रियंका गांधी ने कहा, "भाजपा अपनी लोकतंत्र विरोधी राजनीति के विपक्ष में खड़ी आवाजों को दबाने के लिए हर हथकंडा अपना रही है। लेकिन जनतंत्र में झूठ व दमन की लाठी ज्यादा दिन नहीं टिकेगी।" धनशोधन के मामले में ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत से शुक्रवार को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की।
यह मामला पात्रा चॉल नामक आवास परिसर के पुनर्विकास में कथित घोटाले का है। 

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News