लैंडिंगकार्ट ने जीएमओ एलएलसी, ट्रायोडोस इनवेस्टमेंट से 75 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाया

Saturday, Jul 02, 2022 - 03:34 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) फिनटेक कंपनी लैंडिंगकार्ट ने शनिवार को कहा कि उसने जीएमओ एलएलसी और ट्रायडोस इनवेस्टमेंट से 75 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाया है।

एक बयान के अनुसार कंपनी सभी राज्यों में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को कर्ज देने के लिए इस राशि का इस्तेमाल करेगी।
बयान में कहा गया, ''''लेंडिंगकार्ट ने कुल 75 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाया है, जिसमें से 25 करोड़ रुपये जीएमओ एलएलसी से और 50 करोड़ रुपये ट्रायडोस इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट से जुटाए गए।''''
लैंडिंगकार्ट के सीईओ और संस्थापक हर्षवर्धन लूनिया ने कहा कि इस धनराशि का इस्तेमाल एमएसएमई ग्राहकों को कर्ज देने के लिए किया जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising