नार्वे दूतावास ने एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध का स्वागत किया

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 01:29 AM (IST)

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) भारत के एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने के समर्थन में नार्वे के दूतावास ने पानी की बोतलों और प्लास्टिक की ऐसी अन्य वस्तुओं का इस्तेमाल बंद करने का फैसला किया है।

एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक की कुछ वस्तुओं पर प्रतिबंध शुक्रवार से लागू हो गया। इसके साथ ही राज्य सरकारों ने ऐसी वस्तुओं के उत्पादन, वितरण, भंडारण और बिक्री में लगी इकाइयों की पहचान करने और उन्हें बंद करने के लिए एक अभियान शुरू किया है।

नॉर्वे दूतावास ने एक ट्वीट में कहा कि एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक की वस्तुओं पर पाबंदी के भारत के फैसले के समर्थन में दूतावास ने ऐसी सामग्री के इस्तेमाल को रोकने का फैसला किया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News