दिल्ली के जहांगीरपुरी में आत्महत्या की कोशिश करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने बचाया

Friday, Jul 01, 2022 - 01:38 AM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) पुलिस ने बृस्पतिवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में कथित तौर पर पंखे से लटककर आत्महत्या का प्रयास करने वाले 40 वर्षीय एक व्यक्ति की जान बचा ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस को अपराह्न करीब ढाई बजे सूचना मिली कि जहांगीरपुरी के ''डी'' ब्लॉक में एक व्यक्ति ने घर में कथित तौर पर फांसी लगा ली है।

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति घर के एक कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला तथा कमरा अंदर से बंद होने पर पुलिस ने दरवाज़ा तोड़ दिया।

अधिकारी ने कहा कि हेड कांस्टेबल विजय ने व्यक्ति के पैर पकड़ लिए और सहायक उपनिरीक्षक दिनेश ने फंदे की गांठ को खोला।

विजय द्वारा उस व्यक्ति को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिए जाने के बाद बाबू जगजीवन राम मेमोरियल (बीजेआरएम) अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि व्यक्ति की पहचान सुबोध बंसल के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि उसके छोटे भाई ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी।

पुलिस ने कहा कि बंसल भलस्वा डेयरी में एक जनरल स्टोर चलाता है और कर्ज लेने के कारण तनाव में था, हालांकि अब उसकी हालत स्थिर है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising