हर्ष हत्या मामला: एनआईए ने कर्नाटक में 12 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की

Thursday, Jun 30, 2022 - 09:57 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के सिलसिले में बृहस्पतिवार को कर्नाटक में 12 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि शिवमोगा जिले में 13 स्थानों पर मामले के आरोपियों और संदिग्धों के परिसरों की तलाशी ली गई।
बजरंग दल के सक्रिय सदस्य हर्ष (28) उर्फ हिंदू हर्ष की 20 फरवरी को ''गौ रक्षा'' से संबंधित गतिविधियों में शामिल होने के कारण चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

शुरू में मामला शिवमोगा जिले के डोड्डापेटे पुलिस थाने द्वारा 21 फरवरी को दर्ज किया गया था और बाद में एजेंसी द्वारा जांच संभालने के बाद 23 मार्च को एनआईए ने मामला फिर से दर्ज किया था।

इस मामले में अब तक दस लोगों को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising