राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 865 नए मामले, कोई मौत नहीं

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 09:32 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में 4.45 दैनिक संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 865 नए मामले मिले, जबकि किसी मरीज़ की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ ही दिल्ली में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,34,874 हो गयी, जबकि मृतकों की संख्या 26,261 पर स्थिर रही।

विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,109 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 5.87 दर्ज की गई थी।

बुलेटिन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 874 मामले आए थे और चार मरीज़ों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था, जबकि संक्रमण दर 5.18 थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News