मुंबई शहर में संपत्तियों का पंजीकरण जून में 21 प्रतिशत बढ़ा

Thursday, Jun 30, 2022 - 06:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) मुंबई महानगर क्षेत्र में संपत्तियों का पंजीकरण जून में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 9,525 इकाई हो गया है। कीमतों में वृद्धि और आवास ऋण पर ब्याज दरें बढ़ने के बावजूद यह वृद्धि दर्ज की गई है।
संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया की एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई शहर (बीएमसी क्षेत्र) में 21 जून तक 7,856 संपत्तियों का पंजीकरण हुआ था। मई 2022 में, यह संख्या 9,839 इकाई थी।
नाइट फ्रैंक इंडिया ने एक बयान में कहा, जून 2022 में पंजीकृत इकाइयों की संख्या जून महीने के लिए एक दशक में सबसे अच्छी रही है। संपत्तियों के इस पंजीकरण ने राज्य के राजस्व में 697 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया है।
जून 2022 में पंजीकृत सभी संपत्तियों में से 87 प्रतिशत आवासीय सौदे थे। जबकि वाणिज्यिक संपत्ति सौदों का योगदान आठ प्रतिशत था।
नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, "मुंबई के रियल एस्टेट बाजार में मजबूत उपभोक्ता धारणा के साथ मजबूत मांग देखी जा रही है।"
बैजल ने उम्मीद जताई कि अगले कुछ महीनों में बिक्री में तेजी बनी रहेगी क्योंकि आर्थिक विकास जारी है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising