हम संकट के समय लोकतांत्रिक परंपराओं का मजबूती से पालन करते हैं : कांग्रेस

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 11:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) कांग्रेस ने उदयपुर में एक दर्जी की निर्मम हत्या की घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक की सराहना करते हुए बुधवार को कहा कि वह लोकतांत्रिक परंपराओं एवं आदर्शों का संकट के समय में भी मज़बूती से पालन करती है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "सर्वदलीय बैठक बुलाकर एवं ईमानदारी से सभी दलों के सुझावों को सुनकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्वास और शांति को बढ़ाने का एक रास्ता दिखाया है।"
उन्होंने यह भी कहा, "कांग्रेस लोकतांत्रिक परंपराओं एवं आदर्शों का संकट के समय में भी मज़बूती से पालन करती है, जो "विषगुरु" के बिलकुल विपरीत है!"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News