हरियाणा की सहकारी चीनी मिलें पांच जुलाई तक बकाया का भुगतान करेंगी

Wednesday, Jun 29, 2022 - 10:27 PM (IST)

चंडीगढ़, 29 जून (भाषा) हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बुधवार को कहा कि राज्य की सभी सहकारी चीनी मिलें पांच जुलाई तक करीब 314 करोड़ रुपये के बकाये का भुगतान कर देंगी।

राज्य सरकार के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्य सचिव ने चीनी मिलों के बकाया भुगतान की स्थिति की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया। उन्होंने सभी चीनी मिलों को निर्धारित समय तक बकाया भुगतान सुनिश्चित करने को कहा।

कौशल ने कहा कि निजी क्षेत्र की चीनी मिलें भी अपनी बकाया राशि का जल्द भुगतान करेंगी।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising