सीबीएसई, सीआईएससीई 15 जुलाई तक दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करेंगे

Wednesday, Jun 29, 2022 - 07:12 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) दसवीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 15 जुलाई तक घोषित कर सकते हैं। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मूल्यांकन प्रक्रिया चल रही है और उम्मीद है कि परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे।

वर्ष 2021-2022 के लिए शैक्षणिक सत्र को विभाजित करना, दो सत्रांत परीक्षा आयोजित करना और दसवीं और 12वीं कक्षा के लिए पाठ्यक्रम को युक्तिसंगत बनाना, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा कोविड-19 महामारी को देखते हुए ‘‘एक बार के लिए’’ घोषित बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष मूल्यांकन योजना का हिस्सा था।

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने भी इसका पालन किया था।
सीबीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षा 24 मई को संपन्न हुई, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 जून को समाप्त हुई थी।
सीआईएससीई की दसवीं कक्षा की परीक्षा 20 मई को और 12वीं कक्षा की परीक्षा 13 जून को संपन्न हुईं थी।
अधिकांश राज्य बोर्डों ने परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
सीबीएसई और सीआईएससीई ने दसवीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं महामारी के मद्देनजर देर से कराई थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising