अल्पसंख्यक आयोग ने जयशंकर से अफगानिस्तान में सिखों से जुड़ा मुद्दा उठाने का आग्रह किया

Tuesday, Jun 28, 2022 - 08:24 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने काबुल के एक गुरुद्वारे में हमले के कुछ दिनों बाद मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से आग्रह किया कि वह अफगानिस्तान में सिखों की धार्मिक संपत्तियों की रक्षा से जुड़ा विषय वहां की सरकार के समक्ष उठाएं।

आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत में रहने वाली सिख आबादी और अफगानिस्तान छोड़ चुके सिख वहां के ऐतिहासिक गुरुद्वारों की संपत्तियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।’’
अल्पसंख्यक आयोग ने जयशंकर से आग्रह किया कि वह अफगानिस्तान में सिखों की धार्मिक संपत्तियों की रक्षा से जुड़ा विषय वहां की सरकार के समक्ष उठाएं।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गत 18 जून को एक गुरुद्वारे में कई विस्फोट हुए, जिनमें एक सिख सहित दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। वहीं, अफगान सुरक्षाकर्मियों ने विस्फोटक लदे एक वाहन को गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोककर एक बड़ी घटना को टाल दिया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising