मदनी ने शाह को लिखे पत्र में मोहम्मद ज़ुबैर की गिरफ्तारी को भेदभावपूर्ण बताया

Tuesday, Jun 28, 2022 - 08:08 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) जमीयत उलेमा-ए-हिंद (महमूद मदनी समूह) के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने ‘ऑल्ट न्यूज़’ के सह संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर की गिरफ्तार को ‘भेदभावपूर्ण’ बताते हुए मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में कहा कि जो लोग खुलेआम नफरत फैलाने वाले भाषण देते हैं, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता है जबकि इन्हें बेनकाब करने वाले पत्रकारों को ‘व्यवस्थित रूप से परेशान किया जा रहा है और धमकाया जा रहा है।”
राज्यसभा के पूर्व सदस्य मदनी ने शाह को लिखे खत में कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि दूसरों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों से कानून के प्रावधानों के तहत सख्ती से निपटा जाना चाहिए, लेकिन इस संबंध में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए।"
उन्होंने कहा कि ज़ुबैर की गिरफ्तारी में “हम स्पष्ट रूप से भेदभाव देखते हैं, जिसे रोकना आपका संवैधानिक दायित्व है। हमें उम्मीद है कि आप इस मामले में न्याय करेंगे।" मदनी ने शाह से निष्पक्ष कार्रवाई करने और देश की गरिमा और अखंडता और अंतरराष्ट्रीय समझौतों का सम्मान करने कहा। साथ ही उन्होंने शाह को लिखे पत्र में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा के पूर्व पदाधिकारियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर दुख जताया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising