नीलाचल इस्पात की सालाना क्षमता को बढ़ाकर 11 लाख टन करेगी टाटा स्टील

Tuesday, Jun 28, 2022 - 07:57 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) टाटा स्टील के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने मंगलवार को कहा कि कंपनी अधिग्रहण प्रक्रिया पूरा होने के बाद नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) की सालाना क्षमता को अगले एक साल के दौरान बढ़ाकर 11 लाख टन करेगी।
हालांकि, उन्होंने कहा की नीलाचल इस्पात की क्षमता में सुधार सांविधिक मंजूरी पर निर्भर करेगा। नीलाचल एकीकृत लोहा और इस्पात का उत्पादन करती है।
टाटा स्टील की 115वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान शेयरधारकों को संबोधित करते हुए चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले एक साल के भीतर हम एनआईएनएल की क्षमता को 11 लाख टन प्रतिवर्ष तक बढ़ाने का प्रयास करेंगे। यह हालांकि, सांविधिक मंजूरी प्राप्त करने के अधीन है।’’
टाटा स्टील की अनुषंगी टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स (टीसीपीएल) ने इस साल जनवरी में 12,100 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर नीलाचल में 93.71 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बोली जीती थी।
इस्पात कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने पिछले महीने कहा था कि टाटा स्टील वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के अंत तक एनआईएनएल का अधिग्रहण पूरा कर लेगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising