सेरेन्डिपिटी आर्ट्स फाउंडेशन ने रेजीडेंसी प्रोग्राम के लिए चयनित कलाकारों के नाम घोषित किये

punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 07:44 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) सेरेन्डिपिटी आर्ट्स फाउंडेशन ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाहर स्थित अपने तीन महीने के लंबे ‘रेजीडेंसी प्रोग्राम’ के लिए चुने गए चार युवा कलाकारों के नामों की मंगलवार को घोषणा की।

यह कार्यक्रम उभरते कलाकारों के लिए एक गहन और स्टूडियो-आधारित निवास के रूप में संकल्पित है। सेरेन्डिपिटी आर्ट्स रेजीडेंसी चुने कलाकारों को अपना अभ्यास विकसित करने, एक नयी परियोजना पर काम करने और शहर में व्यापक कला समुदाय के साथ संवाद के लिए स्थान एवं संसाधन मुहैया कराता है।

चयनित कलाकार आबशार वखलू (दिल्ली), पीयूष कश्यप (पटना), सुल्ताना ज़ाना (गोवा) और नितिन शमसुधीन (गोवा) हैं।

रेजीडेंसी के लिए आवेदन 25 से 35 वर्ष के उभरते कलाकारों से आमंत्रित थे। यह कार्यक्रम जुलाई और सितंबर के बीच निर्धारित है। सेरेन्डिपिटी आर्ट्स फाउंडेशन एंड फेस्टिवल निदेशक स्मृति राजगढ़िया ने एक बयान में चयनित कलाकारों को बधाई दी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency