ग्लोबल सरफेस ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए

Tuesday, Jun 28, 2022 - 06:55 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) प्राकृतिक पत्थरों के प्रसंस्करण से जुड़ी कंपनी ग्लोबल सरफेस लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल कराए हैं।
दस्तावेज के मसौदे के मुताबिक, आईपीओ में 85.20 लाख तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और इसके प्रवर्तक मंयक शाह और श्वेता शाह 25.5 लाख तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लेकर आएंगे।
आईपीओ के माध्यम से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल दुबई में कंपनी की प्रस्तावित सुविधा ग्लोबल सरफेस एफजेडई की स्थापना पर किया जाएगा।
बीते वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 35.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 33.93 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 198.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल 179 करोड़ रुपये थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising