हत्या के बाद रिलीज़ हुआ मूसेवाला का गाना ‘एसवाईएल’ यूट्यूब से हटाया गया

punjabkesari.in Sunday, Jun 26, 2022 - 11:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का गाना ‘एसवाईएल’ अब भारत में यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है। यह गाना उनकी हत्या होने के बाद रिलीज़ किया गया था।

इस गाने को मूसेवाला ने लिखा था और उन्होंने ही इसका संगीत दिया था। इसे निर्माता एमएक्सआरसीआई ने शुक्रवार को रिलीज़ किया था।

मूसेवाला की मई में हत्या कर दी गई थी।

गीत का नाम सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर को लेकर है, जो कई दशक से पंजाब और हरियाणा के बीच विवाद का विषय रहा है।

भारत में यूट्यूब ने इस गाने को रविवार को अपने मंच से हटा दिया।

गाना खोलने पर यूट्बयू की ओर से यह संदेश आ रहा है, “ वीडियो अनुपलब्ध है। यह सामग्री सरकार की ओर से कानूनी शिकायत की वजह से इस देश में उपलब्ध नहीं हैं।”
यूट्यूब पर जारी होने के बाद ‘एसवाईएल’ को 2.7 करोड़ बार देखा जा चुका था जबकि 33 लाख लोगों ने इसे ‘लाइक’ किया था।

सिद्धू मूसेवाला नाम से मशहूर गायक शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले महीने पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News