देश में कोविड रोधी टीकाकरण के तहत खुराकों का आंकड़ा 197 करोड़ के पार: सरकार

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 10:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण के तहत खुराकों का आंकड़ा शनिवार को 197 करोड़ की संख्या को पार कर गया।

मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को शाम सात बजे तक 11 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। दैनिक टीकाकरण के आज के अंतिम आंकड़े देर रात तक मिलने के बाद खुराकों की संख्या में वृद्धि की उम्मीद है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार के दिन शाम सात बजे तक 18-59 वर्ष की आयु के लोगों को कोविड रोधी टीके की कुल 1,70,163 एहतियाती खुराक दी गईं जिससे इस आयु वर्ग को दी गईं कुल एहतियाती खुराक की संख्या अब 48,78,655 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि अब तक 12-14 आयु वर्ग के 3.63 करोड़ से अधिक बच्चों और 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के 6.03 करोड़ से अधिक किशोरों को पहली खुराक दी जा चुकी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News