अग्निपथ युवाओं के लिए बड़ा अवसर: नीलेकणी

Saturday, Jun 25, 2022 - 09:25 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) देश की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक एवं चेयनमैन नंदन नीलेकणी ने सेनाओं में युवाओं को अवसर देने के लिए लाई गई अग्निपथ योजना की सराहना करते हुए शनिवार को कहा कि उनकी कंपनी लोगों की नियुक्ति के लिए अपनी चयन प्रक्रिया का पालन करेगी।

नीलेकणी ने कंपनी की 41वीं सालाना आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंफोसिस केंद्र की तरफ से लाई गई अग्निपथ योजना के परिणामों और संभावनाओं को समझती है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि यह योजना युवाओं के लिए बेहद अनुशासित परिवेश में अपना करियर शुरू करने का मौका देती है बल्कि उन्हें भावी करियर के लिए कौशल विकसित करने का मौका भी देगी। इंफोसिस हमेशा से प्रतिभाशाली लोगों की तलाश में रहती है और कर्मचारियों की भर्ती के लिए हम अपनी स्थापित चयन प्रक्रिया का पालन करेंगे।’’



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising