भारतीय वायुसेना मिस्र में सामरिक नेतृत्व कार्यक्रम में भाग ले रही है

Friday, Jun 24, 2022 - 10:02 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को कहा कि वह मिस्र में तीन सुखोई-30 एमकेआई जेट और दो सी-17 परिवहन विमानों के साथ एक महीने तक चलने वाले सामरिक नेतृत्व कार्यक्रम में भाग ले रही है।

वायुसेना ने कहा कि यह अभ्यास वर्तमान भू-राजनीतिक परिदृश्य की पृष्ठभूमि के मद्देनजर भारतीय वायुसेना की पहुंच और क्षमता को प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है।

इसने एक बयान में कहा, "भारतीय वायुसेना मिस्र के वायुसेना अस्त्र स्कूल में 24 जून से 24 जुलाई तक मिस्र (काहिरा पश्चिमी एअरबेस) में तीन एसयू-30 एमकेआई विमानों, दो सी-17 विमानों और 57 वायुसेना कर्मियों के साथ एक सामरिक नेतृत्व कार्यक्रम में भाग लेगी।"
बयान में कहा गया कि यह एक अनूठा अभ्यास है जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ाना और सर्वोत्तम तरीकों का आदान-प्रदान करना है।

भारतीय वायुसेना ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत में निर्मित सुखोई-30 एमकेआई तथा कलपुर्जों और घटकों के गहन स्वदेशीकरण के लिए देश की विशेषज्ञता को प्रदर्शित करने का अवसर भी प्रदान करेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising