टाटा मोटर्स ने एमिटी यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी की

Friday, Jun 24, 2022 - 09:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को अपने लखनऊ संयंत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) तकनीक में एम-टेक डिग्री प्रदान करने के लिए एमिटी यूनिवर्सिटी के लखनऊ परिसर के साथ साझेदारी की घोषणा की।
टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों के तकनीकी कौशल को बढ़ाना है, जिससे वाहन उद्योग में व्याप्त कौशल अंतराल को पाटना और भविष्य की चुनौतियों के लिए पहले से तैयार संगठन का निर्माण करना है।
कंपनी द्वारा प्रायोजित, एम-टेक डिग्री प्रोग्राम ऑटोमोटिव निर्माण उद्योग के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising