सात कंपनियों ने ओएनडीसी ‘प्रोटोकॉल’ को अपनाया : वाणिज्य मंत्रालय

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 10:36 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि एक खरीदार पक्ष और पांच विक्रेता पक्ष ऐप समेत सात कंपनियों ने ओएनडीसी ‘प्रोटोकॉल’ को अपनाने के साथ स्वयं के ओएनडीसी अनुकूल ऐप बनाए हैं।
मंत्रालय ने 29 अप्रैल को पांच शहरों में डिजिटल कॉमर्स के लिए खुले नेटवर्क (ओएनडीसी) का पायलट चरण शुरू किया था।
ओएनडीसी एक यूपीआई-प्रकार का प्रोटोकॉल है और इस पूरी कवायद का मकसद तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स क्षेत्र को दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंचाना, छोटे खुदरा विक्रेताओं की मदद करना और दिग्गज ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं के वर्चस्व को कम करना है।

मंत्रालय के अनुसार, ये एप्लीकेशनों ने पायलट चरण के दौरान ओएनडीसी नेटवर्क में बड़ी संख्या में लेनदेन को सफलतापूर्वक पूरा किया हैं।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘कुल सात कंपनियों ने ओएनडीसी रिपोर्ट को अपनाने के साथ अपने खुद का ओएनडीसी अनुकूल ऐप बनाया है। इसमें एक खरीदार पक्ष, पांच बिक्री पक्ष और एक लॉजिस्टिक सेवा प्रदान करने वाली ऐप है।
यह जानकारी परियोजना में हुई प्रगति की समीक्षा के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में ओएनडीसी सलाहकार परिषद की बैठक के दौरान दी गई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News