आईआईएफएल फाइनेंस की बांड के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

Thursday, Jun 23, 2022 - 09:28 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड निजी नियोजन के आधार पर बांड जारी कर 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

आईआईएफएल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।
कंपनी ने बताया कि बांड सार्वजनिक निर्गम के जरिये पेश किए जाएंगे। हालांकि, यह अभी नियामकीय और वैधानिक मंजूरी के अधीन है।
कंपनी ने कहा कि आईआईएफएल के निदेशक मंडल ने 23 जून, 2022 को हुई अपनी बैठक में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के माध्यम से पूंजी जुटाने को मंजूरी दी। कंपनी एक या इससे अधिक चरणों में 5,000 करोड़ रुपये के बांड जारी करेगी।

आईआईएफएल फाइनेंस दरअसल एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है, जो आवास ऋण, स्वर्ण ऋण और कारोबार के लिये कर्ज देती है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising