आशियाना हाउसिंग पुणे में आवास परियोजना पर 350 करोड़ रुपये निवेश करेगी

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 07:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी आशियाना हाउसिंग विस्तार योजना के तहत पुणे में एक आवास परियोजना विकसित करने के लिए अगले पांच साल में 350 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

इसके लिए कंपनी ने पुणे स्थित लोहिया जैन समूह के साथ करार किया है। लोहिया के पास हिंजेवाड़ी क्षेत्र में करीब 11.33 एकड़ की जमीन है।

कंपनी की परियोजना ''आशियाना मल्हार'' में 990 आवासीय इकाइयां होंगी। इसके पहले चरण में 224 इकाई शामिल है।

आशियाना हाउसिंग के संयुक्त प्रबंध निदेशक अंकुर गुप्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, "हम, पुणे में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों के लिए मध्यम आय वाले आवास बनाने जा रहे हैं। यह शहर में हमारी पहली परियोजना है।"
उन्होंने बताया कि कंपनी इस परियोजना को चार चरणों में विकसित करेगी। यह परियोजना अगले पांच साल में पूरी होगी।

परियोजना की लागत के बारे में पूछने पर गुप्ता ने कहा कि परियोजना की जमीन इसके भागीदार की है और इसका पूरा भुगतान किया जा चुका है।

उन्होंने कहा, "इस परियोजना के निर्माण और इससे संबंधित अन्य खर्चों पर 300 से 350 करोड़ रुपये के करीब निवेश किया जाएगा।"
निवेश का वित्त पोषण आंतरिक संसाधनों और ग्राहकों से प्राप्त होने वाली अग्रिम राशि के जरिये किया जाएगा।
गुप्ता ने बताया कि इस परियोजना से प्राप्त कुल आय का 32 प्रतिशत जैन समूह को मिलेगा।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News