फॉक्सकॉन की इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षमता बढ़ाने की योजना का स्वागत: मोदी

Thursday, Jun 23, 2022 - 05:32 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली फॉक्सकॉन के अध्यक्ष यूंग लियू से मुलाकात की और सेमीकंडक्टर सहित इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में भारत में विनिर्माण क्षमता बढ़ाने की उनकी योजना का स्वागत किया।

मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘फॉक्सकॉन के अध्यक्ष यूंग लियू से मिलकर खुशी हुई। सेमीकंडक्टर सहित इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षमता बढ़ाने की उनकी योजना का मैं स्वागत करता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक गाडियां बनाने पर जोर शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।’’
ऐसा माना जा रहा है कि ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन भारत में इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण इकाई स्थापित करने की योजना बना रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising