कल्पतरु और उसकी अनुषंगियों को मिले 2,290 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2022 - 11:42 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) कल्पतरु पॉवर ट्रांसमिशन लिमिटेड (केपीटीएल) और उसकी अनुषंगियों को 2,290 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं।

इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) क्षेत्र की इस वैश्विक कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसे और उसकी अनुषंगियों को समेकित रूप से 2,290 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। इनमें अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले 1,416 करोड़ रुपये के ऊर्जा पारेषण कारोबार के ऑर्डर शामिल हैं।

केपीटीएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनीष मोहनोत ने कहा, ‘‘इससे वैश्विक ईपीसी क्षेत्र में हमारी बाजार स्थिति और बेहतर होगी तथा सिविल, इलेक्ट्रिकल और भारी अवसंरचना कारोबार में हमारी क्षमताएं मजबूत होंगी।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News