पीवीआर-आइनॉक्स विलय को बीएसई, एनएसई की मंजूरी

Tuesday, Jun 21, 2022 - 09:50 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) सिनेमाघरों का परिचालन करने वाली पीवीआर लिमिटेड और आइनॉक्स लेजर लिमिटेड को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) से विलय की मंजूरी मिल गई है।

पीवीआर ने मंगलवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी को विलय समझौते के संबंध में बीएसई से 20 जून, 2022 को ‘कोई प्रतिकूल टिप्पणी’ के बिना पत्र मिल गया। जबकि 21 जून को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से ''अनापत्ति पत्र’ मिला’’
आईनॉक्स ने भी इसी तरह की सूचना के जरिये शेयर बाजारों से मंजूरी मिलने की पुष्टि की है।

पीवीआर लिमिटेड और आइनॉक्स लेजर लिमिटेड ने इस साल 27 मार्च को विलय समझौते की घोषणा की थी। इससे 1,500 स्कीन की सबसे बड़ी ‘मल्टीप्लेक्स’ श्रृंखला अस्तित्व में आएगी।
विलय के बाद खुलने वाले नए सिनेमाघरों को ‘पीवीआर आईनॉक्स’ के नाम से जाना जाएगा।
समझौते के अनुसार, आईनॉक्स के पीवीआर के साथ विलय के लिए शेयर अदला-बदली अनुपात 3:10 (आइनॉक्स के 10 शेयरों पर पीवीआर के तीन शेयर) रखा गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising