कारोबारी समूह पर छापेमारी से 100 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला

Tuesday, Jun 21, 2022 - 09:45 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) आयकर विभाग ने हस्तशिल्प निर्यात और रियल एस्टेट से जुड़े एक कारोबारी समूह के ठिकानों पर छापेमारी के बाद 100 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि गत 16 जून को इस कारोबारी समूह के राजस्थान एवं मुंबई स्थित 25 ठिकानों पर आयकर विभाग ने सघन तलाशी अभियान चलाया था। यह समूह हस्तशिल्प निर्यात से लेकर रियल एस्टेट तक के कारोबार से जुड़ा हुआ है।

तलाशी अभियान के दौरान आयकर विभाग ने कई अहम दस्तावेज बरामद किए जिनसे पता चला कि यह समूह रियल एस्टेट कारोबार में अघोषित नकद लेनदेन में संलिप्त रहा है। इसके अलावा फर्जी खरीद बिल भी बरामद किए गए हैं।

आयकर विभाग ने तलाशी अभियान के दौरान 1.3 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित नकदी और 7.9 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने के आभूषण भी जब्त किए हैं।

सीबीडीटी ने इस समूह की पहचान उजागर न करते हुए कहा, "प्रथम दृष्टया तलाशी के दौरान अभी तक 100 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला है।"



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising