हिंदुस्तान मोटर्स अपने ब्रांड ‘कॉन्टेसा’ को एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी को बेचेगी

Tuesday, Jun 21, 2022 - 05:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) सीके बिड़ला समूह की कंपनी हिन्दुस्तान मोटर्स लिमिटेड ने अपने ‘कॉन्टेसा’ ब्रांड को एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड को बेचने का फैसला किया है।
हिन्दुस्तान मोटर्स ने मंगलवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। हालांकि, सौदे की रकम का अभी खुलासा नहीं किया गया है।

बयान के अनुसार, कंपनी ने कॉन्टेसा ब्रांड को बेचने के लिए 16 जून, 2022 को एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी के साथ एक ‘ब्रांड स्थानांतरण’ समझौता किया। इस समझौते में ब्रांड से जुड़े कुछ अधिकार शामिल हैं।
कंपनी ने कहा कि ब्रांड का हस्तांतरण समझौता निर्धारित नियमों और शर्तों के पूरा होने के बाद से प्रभावी होगा।

कोंटेसा दरअसल वर्ष 1980 से 2000 के दशक के दौरान हिंदुस्तान मोटर्स द्वारा भारत में बेची जाने वाली एक सेडान कार थी। इसे कंपनी के लोकप्रिय वाहन मॉडल एंबेसडर के नये रूप के तौर पर पेश किया गया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising