गोयनका ने ''''अग्निपथ योजना'''' के प्रतिभाशाली कर्मियों को उद्योग में शामिल करने का सुनहरा अवसर बताया

Tuesday, Jun 21, 2022 - 02:35 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) वेलस्पन इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन बीके गोयनका ने मंगलवार को केंद्र की ''अग्निपथ योजना'' को उद्योग के लिए अत्यधिक कुशल, अनुशासित और प्रतिभाशाली कर्मियों को शामिल करने का एक सुनहरा अवसर बताया है।

उन्होंने कहा कि समूह उन लोगों को नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिन्होंने कार्यक्रम के तहत चार साल की रक्षा सेवाएं की हैं।

इससे पहले मंहिद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन समेत अन्य भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज ऐसी ही बात कह चुके हैं।

गोयनका ने कहा कि वेलस्पन में विभिन्न स्तरों पर लाइन पाइप, घरेलू कपड़ा, इंफ्रास्ट्रक्चर और इस्पात में रुचि रखने वाले अग्निवीरों को उपयुक्त अवसर मिलेंगे।

उन्होंने बयान में कहा, "अग्निपथ योजना, उद्योग के लिए अपने संगठनों में अत्यधिक कुशल, अनुशासित और प्रतिभाशाली कर्मियों को शामिल करने का एक सुनहरा अवसर है।"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising