‘अग्निपथ’ का विरोध कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकी, 16 कार्यकर्ता गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 01:01 AM (IST)

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सेना में भर्ती की नयी ‘‘अग्निपथ योजना’’ और राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के विरोध में सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कनॉट प्लेस के निकट शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन को रोक दिया।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने रेल पटरी को खाली कराया और करीब आधे घंटे बाद ट्रेन की आवाजाही फिर से शुरू हुई। पुलिस ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों का एक समूह शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुआ और उन्होंने रेल की पटरी पर आकर ट्रेन को रोक दिया जहां से बाद में उन्हें हटाया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 16 प्रदर्शनकारियों को रेल पटरी और स्टेशन से हटाने के दौरान हिरासत में लिया गया। अधिकारी ने कहा कि बाद में 16 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News