वित्तवर्ष 2021 में सेबी की कुल आय 1.55 प्रतिशत बढ़कर 826 करोड़ रुपये पर

Monday, Jun 20, 2022 - 10:09 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी की कुल आय वित्त वर्ष 2020-21 में मामूली रूप से बढ़कर 826 करोड़ रुपये हो गई। आय बढ़ने का मुख्य कारण निवेश और शुल्क से होने वाली आय का बढ़ना है।
सोमवार को सार्वजनिक किये गये भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के वार्षिक खातों के अनुसार, 31 मार्च, 2021 को समाप्त वर्ष के लिए नियामक का कुल खर्च बढ़कर 667.2 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 588.14 करोड़ रुपये था।
दूसरी ओर, नियामक की शुल्क आय 608.26 करोड़ रुपये से बढ़कर 610.10 करोड़ रुपये, निवेश से आय 170.35 करोड़ रुपये से बढ़कर 182.21 करोड़ रुपये और अन्य आय 18.15 करोड़ रुपये से बढ़कर 21.5 करोड़ रुपये हो गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising