भारत, यूरोप के बीच मुक्त व्यापार समझौता घरेलू उद्योगों के लिए रास्ते खोलेने में मदद करेगा: गोयल

Monday, Jun 20, 2022 - 08:36 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) कपड़ा, चमड़ा और खेल के सामान जैसे कई घरेलू क्षेत्रों को यूरोपीय बाजार में अधिक बाजार पहुंच प्रदान करने में मदद करेगा।
भारत और यूरोपीय संघ ने आठ साल से अधिक के अंतराल के बाद 17 जून को औपचारिक रूप से व्यापार, निवेश और भौगोलिक संकेतकों (जीआई) पर समझौतों के लिए बातचीत फिर से शुरू की है।
इस संबंध में दोनों के बीच अगले दौर की बातचीत यहां 27 जून से एक जुलाई के बीच होगी।

गोयल ने कहा कि यूरोपीय संघ 27 देशों का एक बड़ा बाजार है जो समृद्ध हैं। यह दुनिया के सबसे बड़े व्यापारिक क्षेत्रों में से एक है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह समझौता हमारे कपड़ा, चमड़ा, औषधि, खेल के सामान, कुछ कृषि उत्पादों, हस्तशिल्प, हथकरघा के लिए दरवाजे खोल देगा। इससे बड़ा बाजार मिलेगा और हमारा निर्यात बढ़ेगा।’’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूरोपीय संघ नयी पीढ़ी की प्रौद्योगिकी और सटीक उपकरण के मामले में काफी संपन्न है और उनकी नयी तकनीकों का हमें भी फायदा मिलेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising