पीएफआरडीए की पेंशन योजनाओं के तहत अंशधारकों की संख्या मई में 24 प्रतिशत बढ़कर 5.32 करोड़ पर

Monday, Jun 20, 2022 - 08:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) नियामक पीएफआरडीए की दो प्रमुख पेंशन योजनाओं के अंशधारकों की संख्या 31 मई के अंत तक 24 प्रतिशत बढ़कर 5.32 करोड़ पर पहुंच गयी। सोमवार को जारी अधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

पेंशन कोष विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफडीए) ने एक विज्ञप्ति में कहा, "राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत विभिन्न योजनाओं में खाताधारकों की संख्या मई, 2022 के अंत तक बढ़कर 531.73 लाख पर पहुंच गई। मई, 2021 के दौरान यह संख्या 428.56 लाख थी। यह सालाना आधार पर 24.07 प्रतिशत अधिक है।’’
इस साल मई के अंत तक अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत अंशधारकों की संख्या सबसे ज्यादा 31.6 प्रतिशत बढ़कर 3.72 करोड़ पर पहुंच गई।

केंद्र सरकारों के कर्मचारियों के लिए एनपीएस के तहत खाताधारकों की संख्या 5.28 प्रतिशत बढ़कर 22.97 लाख हो गयी। जबकि राज्य सरकारों के मामले में 7.70 प्रतिशत बढ़कर 56.40 लाख पर पहुंच गयी।

आंकड़ों के मुताबिक, कॉरपोरेट क्षेत्र के लिए एनपीएस के तहत अंशधारकों की संख्या 26.83 प्रतिशत बढ़कर 14.69 लाख हो गई जबकि सभी नागरिकों की श्रेणी के लिए यह संख्या 39.11 प्रतिशत उछलकर 23.61 लाख पर पहुंच गई।

पीएफआरडीए की दोनों योजनाओं के तहत प्रबंधन अधीन संपत्ति 31 मई, 2022 को 21.5 प्रतिशत बढ़कर 7.38 लाख करोड़ को पार कर गयी।

अटल पेंशन योजना के तहत प्रबंधन अधीन संपत्ति 21,142 करोड़ रुपये जबकि एनपीएस के अंतर्गत 7,17,172 करोड़ रुपये रही।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising