कोयले की कमी के चलते नहीं होगी बिजली कटौती : जोशी

Friday, Jun 17, 2022 - 08:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने शुक्रवार को भरोसा दिया कि कोयले की कमी के कारण देश में अब कहीं कोई बिजली कटौती नहीं होगी।

उनका यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब कुछ सप्ताह पहले खबर आई थी कि बिजली संयंत्रों में कोयले के कम भंडार के चलते उत्पादन प्रभावित हो रहा है।

उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मैं पूरी तरह से भरोसा दे सकता हूं कि ऐसा नहीं होगा।’’
मंत्री ने कहा कि आज की तारीख में ताप बिजली संयंत्रों के पास लगभग 12 दिनों का औसत कोयला भंडार है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा लगभग 5-5.5 करोड़ टन कोयले का भंडार भी है।

कोयले की कमी पर हाल की खबरों पर जोशी ने कहा कि देश के किसी भी हिस्से में ईंधन की कमी के कारण बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि इससे पहले ताप बिजली संयंत्रों में चार-पांच दिनों का कोयला भंडार था, लेकिन ऐसा माहौल बना दिया गया कि चार-पांच दिन बाद पूरी तरह अंधेरा हो जाएगा।

मंत्री ने कहा कि कोयले के भंडार को हर दिन भरा जा रहा है और कोयला लगातार संयंत्रों को भेजा जा रहा है।

कोयला सचिव अनिल कुमार जैन ने कहा कि घरेलू स्तर पर कोकिंग कोल का उत्पादन दोगुना करने के लिए सभी प्रयास जारी हैं।

उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ती मांग के बावजूद, कोयला मंत्रालय ने स्थिर कीमतों पर कोयला उपलब्ध कराने के लिए कई पहल की हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising