डेल्टाटेक गेमिंग ने 550 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा किये

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 07:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) वीडियो गेम मंच डेल्टाटेक गेमिंग लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 550 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक दस्तावेज जमा करवाए हैं।

मसौदा दस्तावेज के मुताबिक आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक डेल्टा कॉर्प लिमिटेड 250 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश रखेगी।

कुछ शेयर पात्र कर्मचारियों और डेल्टा के शेयरधारकों के लिए आरक्षित रखे जाएंगे।

आईपीओ से प्राप्त राशि में 150 करोड़ रुपये का उपयोग विपणन और कारोबार को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों के जरिए मौजूदा संसाधनों के विकास में किया जाएगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News