मारुति ने कृत्रिम मेधा स्टार्टअप सोशियोग्राफ सॉल्यूशंस में दो करोड़ रुपये निवेश किया

Friday, Jun 17, 2022 - 07:30 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कृत्रिम मेधा (एआई) से जुड़ी स्टार्टअप कंपनी सोशियोग्राफ सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में (एसएसपीएल) में करीब दो करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी ने शुक्रवार को बयान में यह जानकारी दी।
इसमें कहा गया है कि यह निवेश एमएसआई की ‘मोबिलिटी और वाहन नवोन्मेष लैब’ (मेल) पहल का हिस्सा है। इसके तहत स्टार्टअप का समर्थन किया जाता है।
बयान के मुताबिक, कंपनी अपने ग्राहकों के डिजिटल बिक्री अनुभव को बढ़ाने के उद्देश्य से डेव.एआई नामक एसएसपीएल के कृत्रि मेधा मंच का उपयोग करने की योजना बनाई है।
कंपनी ने देश में परिवहन स्टार्टअप परिवेश को सशक्त बनाने के लिए 2019 में महत्वाकांक्षी ''मेल'' पहल शुरू की थी।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising