केरल में आधुनिक अस्पताल की स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपये निवेश करेगी एस्टर डीएम हेल्थकेयर

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 06:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) एस्टर डीएम हेल्थकेयर केरल के तिरुवनंतपुरम में 550 बिस्तरों वाले एक अत्याधुनिक अस्पताल की स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करेगी।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पहले चरण में अस्पताल की 350 बिस्तरों की क्षमता होगी और इसका परिचालन 2025-26 तक शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी इस पूरी परियोजना में 500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी।’’
अस्पताल का निर्माण 5.76 लाख वर्गफुट क्षेत्र में किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि समय के साथ यहां रोबोटिक्स और नई पीढ़ी की प्रणाली का भी उपयोग किया जाएगा।

कंपनी के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आजाद मूपेन ने कहा, ‘‘इसके साथ ही न केवल केरल में बल्कि देशभर में हमारी मौजूदगी बढ़ेगी और क्षमता 4,500 बिस्तर से अधिक हो जाएगी।’’
कंपनी के केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 15 अस्पताल, 11 क्लिनिक, 131 दवाखाने और 114 प्रयोगशालाएं हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News