गरवारे हाई-टेक का चौथी तिमाही में लाभ 42 फीसदी बढ़कर 45 करोड़ रुपये पर

Saturday, May 28, 2022 - 06:54 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) खास तरह की पॉलीएस्टर फिल्म्स की निर्यातक गरवारे हाई-टेक फिल्म्स लिमिटेड (जीएचएफएल) का मार्च 2022 में खत्म तिमाही में कर-पश्चात लाभ (पीएटी) 42 फीसदी बढ़कर 45.12 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि 2020-21 की समान तिमाही में कंपनी का पीएटी 31.80 करोड़ रुपये था।

समेकित आधार पर कंपनी का राजस्व मार्च तिमाही में करीब 324 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 287 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का पीएटी 33 फीसदी बढ़कर 167 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2020-21 में 126 करोड़ रुपये था। बीते वित्त वर्ष में समेकित आधार पर कंपनी का राजस्व 32 फीसदी बढ़कर 1,303 करोड़ रुपये हो गया जो 2020-21 में 989 करोड़ रुपये था।

गरवारे समूह की इस कंपनी के निदेशक मंडल ने 2021-22 के लिए प्रत्येक चुकता इक्विटी शेयर पर 10 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising