अधिक पारदर्शिता व कागज का इस्तेमाल कम करने के लिए नोटरीज ऑनलाइन पोर्टल शुरू

punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 06:02 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने अधिक पारदर्शिता लाने और कागज का इस्तेमाल कम करने के लिए शुक्रवार को एक समर्पित पोर्टल शुरू किया, जिसके माध्यम से नोटरी बनने के लिए आवेदन करने वालों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये जा सकेंगे।

नोटरीज ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल शुरू करने के अवसर पर केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एस. पी. सिंह बघेल भी उपस्थित थे।
अधिकारियों ने कहा कि पोर्टल की शुरुआत से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाएंगे, भुगतान हो सकेगा, ऑनलाइन प्रमाण-पत्र तैयार किये जा सकेंगे तथा सील एवं स्टाम्प तथा वार्षिक रिटर्न भी अपलोड किये जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे कागज-मुक्त व्यवस्था शुरू होगी।

इससे कागजी काम कम होगा और डाक टिकट तथा अन्य संबंधित खर्चे भी कम होंगे।

अधिकारियों ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘डिजिटल इंडिया’ की अवधारणा के अनुरूप एक प्रयास है।
पोर्टल से नोटरीज की नियुक्तियों से संबंधित दस्तावेज निकाले जा सकेंगे।
मंत्रालय के अनुसार, 1952 से अब तक 22 हजार से अधिक नोटरी की नियुक्ति की गयी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News