बलरामपुर चीनी मिल का चौथी तिमाही का मुनाफा बढ़कर 240.48 करोड़ रुपये पर

Tuesday, May 24, 2022 - 08:13 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) चीनी कंपनी बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में दो प्रतिशत की बढ़त के साथ 240.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह सूचना दी।

बलरामपुर चीनी मिल ने वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 235.50 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,291.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,027.24 करोड़ रुपये थी।

बीते पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 464.63 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2020-21 में यह 479.79 करोड़ रुपये रहा था।

बीते समूचे वित्त वर्ष के लिए कंपनी की कुल आय बढ़कर 4,879.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4,838.57 करोड़ रुपये रही थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising