उज्जीवन एसएफबी ने एफडी की ब्याज दरें बढ़ाईं

Tuesday, May 24, 2022 - 07:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) ने नियमित सावधि जमाओं (एफडी) पर ब्याज दरों को बढ़ाकर 7.1 प्रतिशत कर दिया है। ।

एसएफबी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 15 महीने एक दिन से 18 महीने की अवधि वाली एफडी पर अब 6.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इसमें 0.75 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। वहीं 990 दिन की एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर को 0.35 प्रतिशत बढ़ाकर 7.1 प्रतिशत कर दिया गया है।
बैंक ने एक बयान में कहा कि 990 दिन के लिए की गई एक लाख रुपये की एफडी पर अवधि के पूरा होने के समय 7.1 प्रतिशत के हिसाब से 1,21,011 रुपये मिलेंगे।
बैंक के अनुसार प्लेटिना जमा राशि योजना के तहत ग्राहकों को अब 990 दिन वाली एफडी पर 7.45 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इसमें 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को इसी अवधि के लिए जमा राशि पर 7.95 प्रतिशत तक का ब्याज मिलेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising