भाजपा ने केजरीवाल सरकार की ''''विफलताओं'''' को उजागर करने के लिए ''''पोल खोल'''' अभियान शुरू किया

punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 12:53 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली में स्वच्छ पेयजल, अन्य नागरिक सुविधाएं और प्रदूषण पर नियंत्रण पाने में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की कथित विफलताओं को उजागर करने के लिए रविवार को ''पोल खोल'' अभियान चलाया।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में शुरू किए गए इस अभियान के तहत भाजपा ने राजधानी के 278 वार्डों में लोगों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार के "अधूरे वादों और बड़े-बड़े दावों" के बारे में बताया।

आदेश गुप्ता ने आप सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, "स्वच्छ पानी मुहैया कराने के बजाय केजरीवाल दिल्ली वालों को सस्ती शराब दे रहे हैं। प्रदूषण से लड़ने के नाम पर वह युवाओं को उचित नौकरी देने के बजाय तख्तियां लेकर सड़कों पर खड़ा कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार से कुछ भी उम्मीद नहीं की जा सकती जो सात साल में लोगों के घरों तक पीने का साफ पानी तक नहीं पहुंचा पाई।

इस अभियान में भाजपा के कई नेताओं ने भी हिस्सा लिया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency