दिल्ली में एक रेस्तरां की रसोई में लगी आग

punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 12:32 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) दिल्ली के पंचशील विहार इलाके के एक रेस्तरां की रसोई (किचन) में रविवार शाम आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग (डीएफएस) ने यह जानकारी दी।

आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

अग्निशमन सेवा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शाम करीब सात बजे रेस्तरां की रसोई में आग लगने की सूचना मिली और दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

अधिकारी के मुताबिक आग पर तुरंत ही काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency