दिल्ली में कोविड-19 के 365 नए मामले, एक मरीज की मौत

Sunday, May 22, 2022 - 11:38 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 365 नए मामले सामने आए और संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 1.97 प्रतिशत दर्ज की गई।

कोरोना वायरस संक्रमण के इन नए मामलों के सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोविड महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,03,554 हो गई, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 26,201 पर पहुंच गयी।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 18,543 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।

इससे पहले शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 479 नए मरीज मिले थे, जबकि एक मरीज की इससे मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 2.06 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,912 हो गयी है, इनमें से 1,513 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

दिल्ली में कोविड-19 के निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या 676 है। अस्पतालों में कोविड-19 के 114 मरीज भर्ती हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising