सर्वोकोन के ब्रांड एम्बैसडर बने सैफ अली खान

punjabkesari.in Sunday, May 22, 2022 - 01:50 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) सर्वो स्टेबलाइजर और ट्रांसफार्मर कंपनी सर्वोकोन ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है।

सर्वोकोन से जुड़ने पर अभिनेता ने कहा, ‘‘सर्वोकोन सर्वो स्टेबलाइजर और ट्रांसफार्मर उद्योग में एक लोकप्रिय नाम है और यह कंपनी लंबे समय से बाजार की जरूरतों को पूरा कर रही है। मैं इस ब्रांड का चेहरा बनकर खुश हूं।’’
सर्वोकोन के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हाजी कमरुद्दीन ने कहा, ‘‘टीम सर्वोकोन सैफ अली खान को ब्रांड एम्बैसडर के रूप में पाकर बहुत खुश है। सैफ अपने आशावादी दृष्टिकोण और शानदार व्यक्तित्व के साथ ब्रांड का प्रतिनिधित्व करेंगे।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News