पावर ग्रिड का चौथी तिमाही का मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 4,156 करोड़ रुपये पर

Saturday, May 21, 2022 - 09:57 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पीजीसीआईएल) का मार्च में खत्म तिमाही में समेकित शुद्ध मुनाफा करीब 18 फीसदी बढ़कर 4,156.44 करोड़ रुपये रहा है।
पीजीसीआईएल ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले समान तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 3,526.23 करोड़ रुपये था।

जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 11,067.94 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 10,816.33 करोड़ रुपये थी।

2021 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का खर्च 6,208.39 करोड़ था जो 2022 की मार्च तिमाही में 6,715.21 रहा।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 12.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising