पंजाब में 15 अगस्त से मोहल्ला क्लिनिक शुरू करेंगे मुख्यमंत्री भगवंत मान

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 08:19 PM (IST)

चंडीगढ़, 20 मई (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में 15 अगस्त से मोहल्ला क्लिनिक योजना शुरू करेगी और पहले चरण में 75 जगहों पर क्लिनिक खोले जाएंगे।

सरकारी बयान के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मान ने कहा कि उनकी सरकार आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा चुनाव से पहले किए गए बड़े वादे को पूरा करेगी और चरणबद्ध तरीके से शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में मोहल्ला क्लिनिक शुरू करेगी।

पंजाब में मोहल्ला क्लिनिक वैसे ही चलाए जाएंगे जैसे कि दिल्ली में आप सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने राज्य भर में मौजूद बंद पड़े ‘सेवा केन्द्रों’ को मोहल्ला क्लिनिक में तब्दील करने की अनुमति दे दी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News